Best motivational poem in hindi By Abby Viral

Manish Kumar
0
तुझे लगता है कि तू हार गया
 मन ही मन मन अपने सपनों को मार गया
क्यों नाकामयाबी की डाल  पर झुलाना चाहता है, 
क्यों तू आज अपने सपनों को भूलना चाहता है
अपनी capability को पहचानता तक नही,
अगर Bill Gates भी तेरे जैसा सोचता
तो तू आज Microsoft को जानता तक नही,
अपने ही गम को आंसुओं के संग पी रहे हैं
सिर्फ जिंदा रहने के लिए दुनिया में करोड़ो लोग जी रहे हैं,
इस दुनिया में रहकर तुझे  लड़ना होगा
अपना नाम इस करोड़ो की भीड़ से अलग करना होगा
कुछ नहीं बन पाएगा अगर ऐसे डरेगा
दुनिया मुट्ठी में होगी जब कुछ बड़ा करेगा
ना BMW का craze होता ,ना Audi पे मरते ।
अगर successful बनना इतना ही आसान होता
 तो आज सभी ऐसा करते।
कोई काम करता है,तो कोई बड़ी बड़ी फेंकता है,
एक scooter पे चलने वाला भी
aeroplane के  सपने देखता है।
अपने सपनों की रोटी को, मेहनत की तवे पे सेका।
एक ऐसा सपना धीरूभाई अंबानी ने भी देखा।
Failures के आगे झुके नही,
कितनी बार गिरे लेकिन रुके नहीं
कामयाबी की सीढ़ियां चढ़ते गए।
Hard work से अपनी मंजिल की तरफ बढ़ते गए।
उनकी कामयाबी को सबने सलाम किया,
रिलायंस जियो ने न जाने कितनी
टेलीकॉम कंपनियों को नीलाम किया।
 बेकार बैठे रहने से कुछ नहीं मिलेगा यार,
कोई नहीं देगा तुझे भीख,
कामयाब होना है तो,धूप में जलना सीख,
ठंड में चलना सीख,आग में तपना सीख
काटो पे चलना सीख।
भूखा-प्यासा भी रहना पड़ेगा,
फ्लो के साथ बहना पड़ेगा
टाइम अगर मुश्किल हो तो,
खुद से ये कहना पड़ेगा
i am the best i am the best.....

आए जब आंधियां तुझको ना हीला सके,
आए जब बारिश से तुझको ना भीगा सके,
आग जो आए कभी तुझको ना जला सके,
तुझ में है वह बात की कोई तुझको न हारा सके,
ख़ाक मैं मिल जाए सभी कोई तुझको ना मिटा सके 
ऐसा बन के दिखा मेरे भाई पूरी दुनिया तुझको ना भुला सके।

अगर सही में आप लोगो को कुछ positive energy मिली है, 
तो आप इसे दुसरो को भी share करे...
Thanks...

Tags

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !