Shayad Wo Pyar Nahi in hindi By Yahya Bootwala

Manish Kumar
0
Friend Here i  post a famous poem Shayad Wo Pyar Nahi in hindi By Yahya Bootwala
I written full poetry  Shayad Wo Pyar Nahi in hindi this poem give a true meaning of love  please like and share.
पहली नज़र में तुमने उसे पसन्द कर लिया और उसने तुम्हे और 
इस love at first sight को तुम मोहब्बत कह रहे हो
तो हो सकता हो तुम गलत हो

Shayad Wo Pyar Nahi in hindi
क्योकि यार पहली नज़र में तो 

हमें antic चीज़े भी पसंद आ जाती है

पर हमें उसे घर मे रखते है दिखावे के लिये

बस क्योकि देर रात तक तुम दोनों बातें करते हों
और इसे तुम मोहब्बत समझते हो तो हो सकता हो तुम गलत हो

Poetry Shayad Wo Pyar Nahi in hindi
क्योकि यार अकेलेपन के कारण दो मुसाफिर भी 
एक दूसरे से बात कर ही लेते है

किसी लड़की को देख के वो तुम्हारा हाथ पकड़ ले और
किसी लड़के को देख के  तुम उसका हाथ पकड़ लो
और इस cute jalousie को तुम मोहब्बत समझते हो 
तो हो सकता हो तुम गलत हो

Full Poetry Shayad Wo Pyar Nahi in hindi
क्योकि यार परिंदो को पकड़ा जाता है 
उन्हें कैद करने कर लिए आज़ाद करने के लिए नही

बस तुम एक दूसरे की बातों को समझ पा रहे हो 
और इसे तुम मोहब्बते कहते  हो तो हो सकता हो तुम गलत हो
Complete Poetry Shayad Wo Pyar Nahi in hindi
क्योकि याद रखो दो भूखे भिखारी भी 
एक दूसरे की भूख समझ सकते है, पर मिटा नही सकते


अगर तुम anniversary का celebration हर महीने कर रहे हो 
और इसे तुम मोहब्बत समझते हो तो हो सकता हो तुम गलत हो
क्योंकि दास्तान इश्क़ को बयां करने के लिए साल का कोई नंबर नही चाहिए
Complete Full Poetry Shayad Wo Pyar Nahi in hindi 1
अरे बस तुम उसके insta story और वो तुम्हारी snap story का हिस्सा बन चुकी है
और इसे तुम मोहब्बत कह रहे हो तो हो सकता हो तुम गलत हो
क्योंकि यार मोहब्बत को फिल्टरों के साथ save नही किया जाता 
उसे बस उसी लम्हे में जिया जाता है

हा लेकिन जिस्मो में उलझने से पहले उसकी जुल्फों में उलझना चाहते हो 
अगर वो बेखौफ अपना बचपना तुम्हारे सामने जाया कर देती है
अगर उसके कपड़ो के बेपर्दा होने के पहले 
अपने सारे राज़ तुमने उसके सामने खोल दिये
और उसने भी अपने सारे जिक्र का डर तुम्हारे सामने कर दिया
अगर उसका हर आँसू तुम्हारे ही कमीज़ पर बहता हो
और तुम्हारे मुस्कान की वजह उसकी नादानियां ही हो
तो शायद शायद नही यार यही प्यार है
Full Poetry Shayad Wo Pyar Nahi in hindi complete
और अगर ये प्यार तुम्हे मिल गया तो पकड़ लो जकड़ लो गले लगा लो 
और जहाँ मौका मिले बस इसे कहते रो की मैं तुमसे कितना प्यार करता हूं
क्योंकि ऐसी मोहब्बत से मुलाक़ात होने में जिंदगी का काफी अरसा बीत जाता है

Read Also :वो प्यार ही क्या जो one sided Na Ho. तुम्हारा दिल उसके लिए excited Na Ho

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !