₹0 Jio Fully Features Phone All Information Here!!!

Manish Kumar
0
जिसका सबको था इन्तजार वो मुबारक घड़ी आ गयी
जियो ने अपना  बहुप्रचर्चित जियो फीचर फोन को आज लॉन्च कर दिया है।
भारत ही नहीं बल्कि विश्व के  फीचर फोन आज तक फ्री में इतनी सुविधाएं नहीं दी है. आप इसे  गरीबों का आईफोन कह सकते है ,
 इस   फ़ोन सबसे बड़ी बात फोन का जिरो ​रुपये होगा मतलब भइया जी फ्री* लेकिन और बहुत सारे खुशियों का खजाना लिए  आइये इस (* नियम&शर्ते )  तो आएये पूरी जानकारी लेते है  
Image Credit:News18

 1.ये फ़ोन ₹0 मै कैसे मिलेगा 

  इस फोन की Price तो ₹0 है,पर इसको लेने के लिए आपको 1,500 रुपये का सिक्योरिटी जमा करना होगा जो तीन साल के बाद आपको वापस कर दिया जाएगा।

2.आइये जियो 4जी फीचर फोन की बात  के Features  की करें 
 अल्फा न्यूमेरिक कीपैड

- 2.4 इंच QVGA डिस्प्ले

- एफएम रेडियो

- टॉर्च लाइट
- हेडफोन जैक
- एसडी कार्ड स्लॉट
- फोर-वे नेविगेशन सिस्टम
- फोन कॉन्टेक्ट
- कॉल हिस्ट्री
- जियो ऐप्स

3. ये फ़ोन कब कहाँ और कैसे मिलेगा ???
इस जियो 4जी ​ फोन को लेने  लिए आपको 15 अगस्त तक का इंतजार करना होगा।
यह फाेन देश की जनता काे देश की 70वीं आजादी की वर्षगांठ पर ताेहफे के तौर पर मिलेगा। 15 अगस्त काे फाेन उपलब्ध हाेगा लेकिन  यह ट्रायल के लिए मोबाईल यूजर्स को उपलब्ध हो जाएगा। 
 24 अगस्त से यह फोन प्री बुकिंग के लिए उपलब्ध हो जाएगा।
  'पहले आओ-पहले ले के जाओ ' की तरह  मिलेगा.

 कंपनी हर हफ्ते 50 लाख फोन बिक्री के लिए स्टोर्स में भेजेगी.
 फोन की प्री बुकिंग के लिए जियो ऐप  और Jio.com तथा अपने ​नजदीकी जियो रिटेल स्टोर पर जाकर बुकिंग करानी होगी। 
प्री-बुकिंग करने के बाद यूजर्स के हाथ में  सितंबर 2017 से जियो फोन आएगा.

4.आइये इस फ़ोन की  इंटेलीजेंट  Features को जाने 

i.इस फोन की सबसे बड़ी खायिसत इसका वॉयस असिस्टेंट जो यूजर वॉयस कमांड से फ़ोन को चलाये 
(वॉयस कमांड के साथ वीडियाे देख सकेंगे,गाने सुन सकेंगे,कॉल कर सकेंगे,मैसेज भेज सकेंगे)
ii. दूसरी इस फोन में एनएफसी कनेक्टिविटी आॅप्शन मौजूद है। जियो 4जी फीचर फोन के साथ आप अपने पहचान पत्र जैसे आधार कार्ड, जन—धन योजना बैंक अकांउट और क्रेडिट व डेबिट कार्ड भी जोड़ सकते हैं
iii.पांच दबाने पर खतरे का संदेश भेज सकेंगे
 (लोकेशन के साथ इमरजेंसी मैसेज रजिस्टर्ड कॉन्टेक्ट्स तक पहुंच जाएगा)
iv. 22 भाषाओं को सपोर्ट करेगा 

5.कितने के रिचार्ज में क्या क्या फ्री और कब तक फ्री मिलेगा 

वॉयस कॉल हमेशा मुफ्त रहेगी.
153 रुपये प्रतिमहीना अनलिमिटेड डेटा.

इसके साथ ही कंपनी ने एक खास प्लान भी लॉन्च किया है जहां आप सिर्फ 153 रुपये के रिचार्ज पर अनलिमिटेड कॉलिंग, डाटा और एसएमएस का लाभ उठा सकते है। परंतु यह सेवा सिर्फ जियो फीचर फोन पर ही होगा।खास बात यह है कि जीआे के इस फाेन पर हमेशा वाॉयस कॉ फ्री रहेगी। यानि अब आपकाे कॉल करने के लिए स्पेशल रिचार्ज नहीं करना हाेगा।
309 रुपये देने पर तीन से चार घंटे वीडियो रोज

My Opinions for this phone
भारत ही नहीं बल्कि विश्व के  फीचर फोन आज तक फ्री में इतनी सुविधाएं नहीं दी है. आप इसे  गरीबों का आईफोन कह सकते है ,
दावा किया जा रहा है कि जियो का यह फीचर फोन एक साल के भीतर 99 फीसदी भारतीय जनंसख्या को कवर करेगा. इसके जरिए भारत विश्व का सबसे बड़ा डाटा खर्च करने वाला देश बन जाएगा.
अगर  हम मान ले की  फ्री  नहीं ₹1500 में मिल रहा है ,तब भी ये दुनिया का सबसे सस्ता फीचर्स फ़ोन हैं 
और आज के ज़माने में ₹1500 की कीमत क्या है वो तो आपको पता ही होगा ,मेरे हिसाब से ये फ़ोन तो सबके लेना चाहिए अपने लिए  सही अपने बड़ो के लिए 
लेकिन इस फ़ोन मिलने में प्रॉब्लम हो सकती है ,हो सकता हो इसकी ब्लैक मार्केटिंग भी हो तो भैया जी बच के वैसे हम आपको और जानकारी देते रहेंगे 
अगर आपको ये post अच्छा लगे तो please Like &Share ..... 

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !