Ransomware क्या है??
Ransomware एक प्रकार का हानिकारक कम्प्यूटर सॉफ़्टवेयर है, जो अपने आप ही इंटरनेट की इन्फेक्टेड वेबसाइट और E-Mails के माध्यम से कोई .exe file आपके कम्प्यूटर में आ जाता है।
ये वायरस कंप्यूटर में मौजूद सभी फ़ाइलों और वीडियो को Encrypt कर देता है और उन्हें वापस Decrypt करने के लिए आपसे कुछ रुपयों की माँग की जाती है। जिसमे 3 दिन का समय दिया जाता है
और उन्हें फिरौती देने के बाद ही खोला जा सकता है. हालांकि इसकी कोई गारंटी नहीं है कि, पेमेंट के बाद आपका डेटा फिर से मिलेगा|
पिछले दो सालों से Ransomware Virus के संक्रमण तेज़ी से बढ़ रहे हैं। CryptoLocker, CryptoWall और Locky जैसे Ransomware Virus आजकल अधिक प्रचलित हो रहे हैं।
दुनिया के 99 देशों में रेनसमवेयर वायरस से साइबर हमले की खबरें आ रही है. इस हमले से दुनिया भर के लाखों कंप्यूटर ठप हो गए हैं. उनके शिकार अस्पतालों के अलावा टेलिकॉम फर्म और कई कंपनियां हुई हैं. हमले के बाद हैकर्स ने फिरौती की मांग की है,इस हमले के बाद दुनियाभर में हड़कंप मच गया है.
डेटा को Ransomware Virus से बचाने के टिप्स
1.डेटा का बैकअप लेते रहें:
आप अपने daily डेटा का बैकअप कर रहे हैं ,जिससे आप Ransomware से प्रभावित फ़ाइल्स को आसानी से रिकवर कर सकते हैं। आपको नियमित रूप से एक एक्सटर्नल ड्राइव पर या Cloud Storage पर अपना बैकअप लेते रहना चाहिए ताकि जरुरत पड़ने पर आप अपने डेटा को फिर से रिकवर कर सके
2.Untrusted website को visit या pirated content Download ना करे
आप हमेशा secure website को ही visit करे,जिस वेबसाइट में बहुत सारे pop-up खुलते है या adds दिखते है उसको ना खोले,और कोई भी pirated software या फाइल ना डाउनलोड करे ये वायरस हो सकते है
3.Unwanted(संदिग्ध) File या Phishing ईमेल को न खोलें
यदि आपको कोई ईमेल Unwanted(संदिग्ध) File लग रहा है,या किसी अंजान व्यक्ति द्वारा भेजा गया है, तो उस ईमेल को खोलने की कोशिश बिलकुल भी न करें, ऐसा करने से आप किसी भी Ransomware का शिकार हो सकते हैं। जंक ईमेल को खोले बिना ही डिलीट कर दें।
4. Antivirus and Window को हमेशा अपडेट रखें
किसी भी वायरस से बचने के लिए अपने सिस्टम में एंटीवायरस सॉफ़्टवेयर को हमेशा अपडेट करके रखें।
और अपने OS को भी हमेशा update कर के रखे
या कोई Anti-malware को अपने system में रखे अपने Firewall को हमेशा आप on रखे
अगर ये जानकारी आपको अच्छी लगी तो प्लीज इसे like &share जरूर करे.......
Next post :Ransomware हैकिंग प्रॉब्लम को कैसे सॉल्व करें?