iPhone के दीवानो इसे पहचानो ये offer लाया है
कौन Apple+Amazon+Jio+City bank
जी हा दोस्तों बिल्कुल सही पढ़ा iPhone 8 (64Gb ₹64000) की कीमत सिर्फ आपको ₹9200 तक पड़ सकती है तो आइये जाने कब कहा और कैसे???
एप्पल ने 12 सितंबर को iPhone 8, iPhone 8 Plus और iPhone X को लॉन्च किया गया था। ये फ़ोन iPhone 8 और iPhone 8 Plus Reliance Digital, Amazon.in, www.Jio.com और Jio Store पर 22 सितंबर यानी आज से प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध हो जायेंगे। वहीं, iPhone 8 और iPhone 8 Plus की बिक्री 29 सितंबर से शुरू होगी।
इस phones के साथ आपको कुछ special offers मिल रहे हैं,तो आइये देखते हैं कौन कौन
1.Buyback(ख़रीदो बाद में वापस) ऑफर
रिलायंस डिजिटल ने Apple iPhone 8 और iPhone 8 Plus के लिए buyback का ऑफर लाया है।
इस ऑफर में आप फोन की वास्तविक कीमत के 70 प्रतिशत कीमत पर एक साल के अंदर इस डिवाइस को वापिस कर दूसरा डिवाइस खरीद सकेंगे। इस ऑफर का लाभ आप अमेजन इंडिया, MyJio, Jio.com और जियो स्टोर पे जा के पा सकते है
2.Cashback(पैसा वापस) ऑफर
रुकिये अभी तो रिलायंस जियो का जबरदस्त offer भी है इसमें आपको iPhone 8 के लिए special टैरिफ प्लान पेश लाया है। जिसमे मंथली 799 रुपए का recharge कराने पर आपको 90GB डाटा मिलेगा। यह प्लान पोस्टपेड यूजर के लिए है। वैधता 28 दिन की होगी।
iPhone 8 और iPhone 8 Plus की कीमत
22 सितंबर से 29 सितंबर के बीच आईफोन 8 और आईफोन 8 प्लस की प्री-ऑर्डर बुकिंग करने वाले ग्राहकों को खरीदारी पर 10,000 रुपये का कैशबैक मिलेगा। कैशबैक पाने के लिए ग्राहकों को सिटीबैंक क्रेडिट कार्ड से खरीदारी करनी होगी। इसके बाद आईफोन 8 के 64 जीबी मॉडल की प्रभावी कीमत 54,000 रुपये और 256 जीबी मॉडल की प्रभावी कीमत 67,000 रुपये हो जाएगी। इसी तरह से आईफोन 8 प्लस के 64 जीबी और 256 जीबी मॉडल की प्रभावी कीमत क्रमशः 63,000 और 76,000 रुपये हो जाएगी।
इसके अलावा अगर बात करें iPhone X की तो यह प्री-ऑर्डर के लिए 27 अक्टूबर से उपलब्ध होगा और सेल के लिए 3 नंबर को आएगा।