5' 6'' जिसकी height हो
jeans जिसकी tight हो
चेहरा जिसका bright हो
उम्र जिसकी 22 से 27 हो
ऐसी अपनी wife हो
सड़क पर सब कहे क्या cute हो
भीड़ में सब कहे side हो,side हो
मुंबई दिल्ली या पंजाब की पैदाइश हो
सास की सेवा जिसकी ख्वाहिश हो
ऐसी अपनी wife हो
पड़ोसी जब बात करे तो हाथ में उसके knife हो
dinner के time candle light हो
हम में तुम में ना कभी fight हो
मिलने के बाद दिल delight हो
हे प्रभु तेरी पूजा,शान्ति,और भक्ति मेरी life हो
ये कविता पढ़ने के बाद लोग कहे चिकने तुम right हो
ऐसी अपनी wife हो
काश ये concept 1% भी right हो
अगर ऐसी अपनी wife हो
तो क्या हसीन life हो
हर किसी की यही फरमाइश हो
कुदरत की भी आजमाइश हो
खुदा के software में भी bug की गुंजाइश हो
ये काश कही तो एक ऐसी पैदाइश हो
ऐसी अपनी wife हो
तब फिर temporary नहीं permanent लाइफ हो
मै भी घोड़े पे बैठू जब मेरी सगाई हो
यार बस ऐसी अपनी wife हो