1.BSNL देगा फ्री टॉकटाइम और डाटा
यह सुविधा ई-वीजा लेकर भारत आने वाले विदेशी पर्यटकों को BSNL की तरफ से मुफ्त प्री-एक्टिवेटेट सिमकार्ड दिए जाएंगे।पर्यटन मंत्री महेश शर्मा ने कहा कि फ्री सिम के साथ 50 रुपये का टॉकटाइम और 50 एमबी इंटरनेट डाटा दिया जाएगा।
शुरुआत में यह सर्विस नई दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशल एयरपोर्ट पर दी जाएगी। इसके बाद ये सर्विस उन 15 अन्य एयरपोर्ट्स पर भी उपलब्ध करा दी जाएगी, जहां ई-वीजा की सुविधा होगी। इस सिम कार्ड में अलग-अलग भाषाओं की टोल-फ्री 24×7 हेल्पलाइन उपलब्ध कराई जाएगी। इसमें 12 भाषाएं उपलब्ध होंगी, जिनमें जापानी, रशियन और जर्मन शामिल हैं।
2.अब फेसबुक देगा आपको नौकरी
आज फेसबुक ने लॉन्च नया जॉब फीचर है. लिंक्ड इन के बारे में जानते हैं तो आपको पता होगा कि नौकरी ढूंढने और नौकरी देने वाली कंपनियों के लिए एक शानदार प्लैटफॉर्म है जिसे माइक्रोसॉफ्ट ने खरीद लिया है. अब फेसबुक सीधे तौर पर नए फीचर के साथ लिंक्ड से टक्कर लेने की तैयारी में दिख रहा है.
फिलहाल इसे अमेरिका और कनाडा की कंपनियों के लिए ही शुरू किया गया है. यानी अभी वहां कंपनियां अपने आधिकारिक फेसबुक पेज के जरिए जॉब पोस्ट कर सकती हैं.
किसी भी कंपनी को वैकेंसी डालने के लिए फेसबुक पर जॉब सेक्शन ओपनिंग डालनी होगी. इसके लिए उन्हें पैसे नहीं देने होंगे.इस फीचर फेसबुक को कई फायदे हैं. अब लोग फेसबुक सिर्फ दोस्त बनाने के मकसद या फिर एंटरटेनमेंट के लिए नहीं बल्कि नौकरी ढूंढने के लिए भी यूज करेंगे. यूजर्स और कंपनियों को भी इससे फायदा ही होगा. क्योंकि कंपनियां बड़े दायरे से अच्छे कैंडिडेट ढूंढ पाएंगे और यूजर्स को अच्छी कंपनियों में अवसरों के बारे में भी जानकारी मिलेगी.
3.New Nokia 3310 come back
आपके दिलो पे राज़ करने वाला नोकिया 3310 फ़ोन बाज़ार में एक बार फिर वापसी कर सकता है. उम्मीद है कि, यह फ़ोन MWC 2017 में एक नए अवतार में पेश हो सकता है. VentureBeat के Evan Blass ने इस बारे में जानकारी दी है.
वैसे बता दें कि, कंपनी ने नोकिया 3310 की 126 मिलियन यूनिट्स को सेल किया था. जो उस समय का बेस्ट नंबर था. उस समय नोकिया 3310 ने नोकिया 3210 की जगह ली थी. इसकी बैटरी लाइफ बहुत ही अच्छी थी.
अब नोकिया 3310 को एक नए अवतार में पेश किया जायेगा, इसकी बैटरी लाइफ बहुत ही बढ़िया होने वाली है. साथ ही यह भी उम्मीद कि जा सकती है कि यह एक 4G VoLTE स्मार्टफ़ोन होगा.
4.A Letter to Google
दोस्तों आप लोगो ने A Letter to God पढ़ा होगा ठीकवैसे ही बहुत सारी उम्मीदों के साथ U.K. की एक 7 साल बच्ची ने गूगल को खत लिखा जिसमे उसनेलिखा की मैं गूगल में जॉब करना चाहती हु ,और भी बहुत सारी इंटरेस्टिंग बाते लिखी,तो आइये देखते उस बच्ची का ख़त
मेरा नाम कोले है जब मैं बड़ी हो जाउंगी तो मैं गूगल में जॉब करना चाहूंगी और मैं ओलिपिक मैं स्विमिंग भी करना चाहती हु,और मैं हप्ते में दो दिन स्विमिंग भी करती हूं,मेरे डैड ने मेरे को बोला है कि तुम गूगल में जाओ और वह binbax पे बैठ के काम करो ,मेरे को रोबोट बहुत पसंद है,मैं tablet पे रोबोट गेम भी खेलती हु मेरे जो टीचर है वो मेरे मैम और डैड को बोल चुके है की मई काफी sarp हु स्टडी में
मेरे डैड ने कहा था की आपको लेटर लिखे तो मैंने आपको लिखा
Sundar Pichai Answer
5.बैलगाड़ी से बादशाहत तक का सफ़र ......
जी है दोस्तों वो भी समय था जब अमेरिका भारत को स्पेस, मिसाइल समेत किसी भी प्रकार की एडवांस तकनीक नहीं देता था और दूसरे देशों को भी नहीं देने देता था,और थुम्बा में परिवहन की भी समस्या थी तब 21 Nov 1963 को इसरो का पहला राकेट साइकिल और बैलगाड़ी से लाया गया था,उसके बाद शुरू हुआ कभी न रुकने वाला सफर
यह सुविधा ई-वीजा लेकर भारत आने वाले विदेशी पर्यटकों को BSNL की तरफ से मुफ्त प्री-एक्टिवेटेट सिमकार्ड दिए जाएंगे।पर्यटन मंत्री महेश शर्मा ने कहा कि फ्री सिम के साथ 50 रुपये का टॉकटाइम और 50 एमबी इंटरनेट डाटा दिया जाएगा।
शुरुआत में यह सर्विस नई दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशल एयरपोर्ट पर दी जाएगी। इसके बाद ये सर्विस उन 15 अन्य एयरपोर्ट्स पर भी उपलब्ध करा दी जाएगी, जहां ई-वीजा की सुविधा होगी। इस सिम कार्ड में अलग-अलग भाषाओं की टोल-फ्री 24×7 हेल्पलाइन उपलब्ध कराई जाएगी। इसमें 12 भाषाएं उपलब्ध होंगी, जिनमें जापानी, रशियन और जर्मन शामिल हैं।
2.अब फेसबुक देगा आपको नौकरी
आज फेसबुक ने लॉन्च नया जॉब फीचर है. लिंक्ड इन के बारे में जानते हैं तो आपको पता होगा कि नौकरी ढूंढने और नौकरी देने वाली कंपनियों के लिए एक शानदार प्लैटफॉर्म है जिसे माइक्रोसॉफ्ट ने खरीद लिया है. अब फेसबुक सीधे तौर पर नए फीचर के साथ लिंक्ड से टक्कर लेने की तैयारी में दिख रहा है.
फिलहाल इसे अमेरिका और कनाडा की कंपनियों के लिए ही शुरू किया गया है. यानी अभी वहां कंपनियां अपने आधिकारिक फेसबुक पेज के जरिए जॉब पोस्ट कर सकती हैं.
किसी भी कंपनी को वैकेंसी डालने के लिए फेसबुक पर जॉब सेक्शन ओपनिंग डालनी होगी. इसके लिए उन्हें पैसे नहीं देने होंगे.इस फीचर फेसबुक को कई फायदे हैं. अब लोग फेसबुक सिर्फ दोस्त बनाने के मकसद या फिर एंटरटेनमेंट के लिए नहीं बल्कि नौकरी ढूंढने के लिए भी यूज करेंगे. यूजर्स और कंपनियों को भी इससे फायदा ही होगा. क्योंकि कंपनियां बड़े दायरे से अच्छे कैंडिडेट ढूंढ पाएंगे और यूजर्स को अच्छी कंपनियों में अवसरों के बारे में भी जानकारी मिलेगी.
3.New Nokia 3310 come back
आपके दिलो पे राज़ करने वाला नोकिया 3310 फ़ोन बाज़ार में एक बार फिर वापसी कर सकता है. उम्मीद है कि, यह फ़ोन MWC 2017 में एक नए अवतार में पेश हो सकता है. VentureBeat के Evan Blass ने इस बारे में जानकारी दी है.
वैसे बता दें कि, कंपनी ने नोकिया 3310 की 126 मिलियन यूनिट्स को सेल किया था. जो उस समय का बेस्ट नंबर था. उस समय नोकिया 3310 ने नोकिया 3210 की जगह ली थी. इसकी बैटरी लाइफ बहुत ही अच्छी थी.
अब नोकिया 3310 को एक नए अवतार में पेश किया जायेगा, इसकी बैटरी लाइफ बहुत ही बढ़िया होने वाली है. साथ ही यह भी उम्मीद कि जा सकती है कि यह एक 4G VoLTE स्मार्टफ़ोन होगा.
4.A Letter to Google
दोस्तों आप लोगो ने A Letter to God पढ़ा होगा ठीकवैसे ही बहुत सारी उम्मीदों के साथ U.K. की एक 7 साल बच्ची ने गूगल को खत लिखा जिसमे उसनेलिखा की मैं गूगल में जॉब करना चाहती हु ,और भी बहुत सारी इंटरेस्टिंग बाते लिखी,तो आइये देखते उस बच्ची का ख़त
मेरा नाम कोले है जब मैं बड़ी हो जाउंगी तो मैं गूगल में जॉब करना चाहूंगी और मैं ओलिपिक मैं स्विमिंग भी करना चाहती हु,और मैं हप्ते में दो दिन स्विमिंग भी करती हूं,मेरे डैड ने मेरे को बोला है कि तुम गूगल में जाओ और वह binbax पे बैठ के काम करो ,मेरे को रोबोट बहुत पसंद है,मैं tablet पे रोबोट गेम भी खेलती हु मेरे जो टीचर है वो मेरे मैम और डैड को बोल चुके है की मई काफी sarp हु स्टडी में
मेरे डैड ने कहा था की आपको लेटर लिखे तो मैंने आपको लिखा
Sundar Pichai Answer
ख़ुशी है ये जानकर की आपको कंप्यूटर और रोबोट्स पसंद है और मई आशा करता हु,की आप टेक्नोलॉजी की बारे में और नॉलेज gain करे मुझे लगता है की आप अपने ड्रीम्स को फॉलो करेंगी तो जरूर अचीव कर लेंगी और आप जरूर ओलिंपिक के स्विमिंग में भी जा सकती है और कोशिश करिये आप अपनी पढाई जल्दी से complete करे और उसके बाद अपनी application भेजे तो मैं आपको जॉब provide कर सकूँगा
जी है दोस्तों वो भी समय था जब अमेरिका भारत को स्पेस, मिसाइल समेत किसी भी प्रकार की एडवांस तकनीक नहीं देता था और दूसरे देशों को भी नहीं देने देता था,और थुम्बा में परिवहन की भी समस्या थी तब 21 Nov 1963 को इसरो का पहला राकेट साइकिल और बैलगाड़ी से लाया गया था,उसके बाद शुरू हुआ कभी न रुकने वाला सफर
और अब वर्तमान समय में February 15, 2017 9:28 am को इसरो ने एक साथ 104 सैटेलाइट लॉन्च कर के बादशाहत हासिल कर ली है,
तो आइये जाने इसके फ़ायदे और भी बहुत कुछ
104 उपग्रहों में से 88 अमेरिकी कंपनी Planet Labs के हैं।
यह लॉन्चिंग श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन स्पेस सेंटर के फर्स्ट लॉन्च पैड से हुई।
'डव सेटेलाइट्स' कहलाने वाले ये छोटे उपग्रह 100 ऐसे उपग्रहों का हिस्सा हैं जिनकी मदद से धरती की सटीक और उच्च-क्वालिटी की तस्वीरें खीचीं जा सकें।
इसके जरिए भेजी गई तस्वीरें कोस्टल एरिया में रोड ट्रैफिक, पानी के डिस्ट्रीब्यूशन, मैप रेग्युलेशन समेत कई कामों के लिए अहम होंगी।
इतने सारे उपग्रहों को एक साथ अंतरिक्ष में छोड़ना आसान काम नहीं है।
इससे लॉन्चिंग के कई और कॉन्ट्रेक्ट एजेंसी की झोली में गिरने की उम्मीद है।
बजट: नासा का आधा इसरो ने 40 साल में खर्च किया
6.BHIM के बाद Bharat QR की तैयारी
दोस्तों अगर अभी तक आप अपने बैंकिंग काम में लेते है BHIM app,Paytm,Freecharge etc.
तो हम आपको बता दे एक नये टाइप के payment system Bharat QR के बारे में जो NPCI (National Payments Corporation of India) के द्वारा बनाया गया है
यहाँ पर मर्चेंट रखेगा एक सिंगल QR code जिसको आप scan कर के आप डायरेक्टली आप पेमेंट कर सकते है यहाँ पर अभी 14 बैंक लिस्ट में है,और ये सपोर्ट करता है MasterCard, RuPay and Visa कार्ड
तो आइये जाने कैसे use करेंगे
इसमे होगा क्या की आप जो भी बैंक की app use है उसको आप को open करना होगा,उसके बाद आपको वही ऑप्शन मिल जायेगा Bharat QR का और आप डायरेक्टली स्कैन कर के पेमेंट कर दीजिये