Tech News #3 Whatsapp Double Security,Youtube Go,Google No#1,Facebook Vote,Free Internet,Make in india

Manish Kumar
0
1.अब व्हाट्सएप्प में लगाए  double security
जी हां व्हाट्सएप्प ने लॉन्च टू-स्टेप वेरिफिकेशन फीचर जिससे  आपका अकाउंट और सुरक्षित हो जाता है क्योंकि इसे ऐक्सेस करने के लिए ऑथेंटिकेशन का एक और तरीका जुड़ जाता है। इस फीचर से 6 अंकों वाले पासकोड को डाले बिना कोई भी आपके नंबर को ऐक्टिवेट नहीं कर पाएगा।
source :indianexpress

अगर आपको अभी अपडेट नहीं मिला है तो तो इस  फीचर को ऐक्टिवेट करने के लिए यूजर्स को अपडेट का इंतजार करना होगा। यह एक ऑप्शनल फीचर है।
2.YouTube से लाजबाब YouTube Go 
यूट्यूब की ही तरह YouTube Go में भी यूजर्स नई वीडियोज सर्च कर पाएंगे और देख पाएंगे। जिसमे आप विडियो को प्रीव्यू कर सकते है और ऑफलाइन वीडियो की क्वालिटी को भी कंट्रोल कर सकते हैं। उसके बाद फोन के SD कार्ड  या इंटरनल मेमोरी में सेव कर देगा

 इस एप की सबसे मजेदार बात यह है की यूजर इसमें वीडियोज को अपने परिवार और दोस्तों से बिना डाटा खर्च किये, शेयर कर सकता है। आपको बस दूसरे स्मार्टफोन से ब्लूटूथ के जरिए अपना फोन Pair करना होगा। इससे दूसरे यूजर को दोबारा वीडियो डाउनलोड नहीं करनी पड़ेगी
गूगल प्ले स्टोर पर फिलहाल इस एप का बीटा वर्जन उपलब्ध है। एप के साइड में ‘Unreleased’ लिखा होगा, क्योंकि एप के इस वर्जन में शायद कुछ बग्स है अभी जल्द ही आपको देखने को मिल जायेगा 

3.Apple को पछाड़ Google बना No.#1 
गूगल ने एप्पल  को पीछे छोड़ दुनिया के 'सबसे पॉप्युलर ब्रैंड' का खिताब अपने नाम कर लिया है। साल 2017 में गूगल सबसे भरोसेमंद व मूल्यवान ब्रैंड के तौर पर उभरा। 'ब्रैंड फाइनैंस' की एक रिपोर्ट के मुताबिक, गूगल दुनिया का सबसे महंगा ब्रैंड है, जिसकी ब्रैंड वैल्यू साल 2017 में 109.4 बिलियन डॉलर (7194 अरब रुपये) है। साल 2011 तक ऐपल लगातार नंबर 1 की सीढ़ी पर कब्ज़ा किया था ,लेकिन इस बार गूगल ने हथिया लिया है।
source:https://contentequalsmoney.com

ब्रैंड फाइनैंस के सीईओ डेविड हे ने बताया, 'ऐपल लोगों के बीच टेक्नॉलजिकल ऐडवांटेज मैंटेन रखने में नाकामयाब हुआ है। गूगल और ऐपल के पहले-दूसरे स्थान के बाद तीसरे स्थान परऐमजॉन ने कब्जा जमाया है  जिसकी ब्रैंड वैल्यू 106 बिलियन डॉलर है। इसके बाद लिस्ट में AT&T,माइक्रोसॉफ्ट, सैमसंग जैसे दिग्गजों के नाम (क्रमश:) हैं।
4.फेसबुक अब आपको याद कराएगा वोट करने के लिए 
उत्तर प्रदेश,उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर में विधानसभा चुनावों के दौरान लोगों को वोटिंग के लिए प्रोत्साहित करने के इरादे से फेसबुक ने दो नए टूल पेश किए हैं। इन पांचों राज्यों में वोटिंग वाले दिन 18 वर्ष और इससे ज्यादा की उम्र वाले यूजर्स को 'पोलिंग डे रिमाइंडर' दिया जाएगा। यह रिमाइंडर लोगों को बताएगा कि आज मतदान है और आपको वोट देना चाहिए।
पहला टूल फेसबुक के इन रिमाइंडर्स को इलेक्शन कमिशन की वेबसाइट से लिंक किया गया है, जहां से वे अपना पोलिंग बूथ और अन्य जानकारियां चेक कर सकते हैं।दूसरा टूल चुनाव में हिस्सा ले रहे उम्मीदवारों और चुने गए प्रतिनिधियों के लिए है। उनके पास 200 कैरक्टर्स में जानकारी देने या फिर विभिन्न विषयों पर अपनी राय देने का ऑप्श होगा।​ 
5.अलीबाबा की कृपा से फ्री इन्टरनेट मिल सकता है  
चीन की इंटरनेट कंपनी अलीबाबा जल्द ही भारत में मुफ्त इंटरनेट सेवा दे  सकती है।  फेसबुक के बाद 
अलीबाबा
ऐसा करने वाली दूसरी कंपनी हो सकती है। नई रिपोर्ट में दावा किया गया है कि कंपनी देशभर में मुफ्त इंटरनेट मुहैया कराने के लिए टेलीकॉम कंपनियों और वाई-फाई प्रदाताओं से बातचीत कर रही है।
source:businessFinanceNews

ख़बर है कि अभी अलीबाबा अपने प्लान पर काम ही कर रही है।  चीनी कंपनी की योजना कमज़ोर कनेक्टिविटी वाले राज्यों में इंटरनेट सेवा मुहैया कराने की है। 


6.अब आ रहा है ना जलने,कटने और ना फटने वाली बैटरी  
आयनिक मटेरियल के CEO Zimmerman ने एक ऐसी इम्प्रेस्सिवे बेटरी को बनाये है जो न तो जलेगी न ही कटेगी और न ही उसमे विस्फोट होगी
source:9t05mac

और अधिक जानकारी के लिए ये विडियो देख सकते है 
7.इस साल इंडिया में बनेगे1 लाख करोड़ रुपए के मोबाइल फोन 
मेक इन इंडिया’के तहत कई कंपनियों ने भारत में ही अपने स्मार्टफोन औऱ मोबाइल बनाना शुरु कर दिया है। 
आईटी मिनिस्टर रविशंकर प्रसाद ने बताया है कि इस वर्ष देश में 1 लाख करोड़ रुपए के स्मार्टफोन औऱ मोबाइल का निर्माण होगाजिसमे एप्पल जैसी बड़ी कंपनी भी भारत में अपने iphone बनाने को बेक़रार है 


और कई चीनी कंपनिया जिनमे हुवावे, लेनोवो, मोटोरोला, शाओमी औऱ जियोनी  के साथ घरेलू कंपनियों में इंटेक्स, लावा, कार्बन और माइक्रोमैक्स शामिल है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !