Tech News #2 (Jio Win,Apple Blost,Village Wi-Fi,Mobile Price,.Paytm को मिला 218,Selfi Password, )

Manish Kumar
0
1.जिओ को जीने से अब कोई नहीं  रोकेगा 
भाई जबसे जिओ आया है सब टेलिकॉम कंपनिया बेहाल है,सबने कॉल रेट और डाटा फ्री करना शुरू कर दिए 
सब लोग जिओ पे प्रतिबन्ध लगा चाह रहे है सबसे पहले Airtel ,महीनों उसे परेशान करता रहा कुछ नहीं हुआ तो ये आईडिया Idea को आया फिर अब Vodafone कई दिनों से पीछे पड़ा था लेकिन उससे भी कुछ नहीं हुआ 
source:fitnhit.com
ट्राई ने रिलायंस जियो के हैप्पी न्यू ईयर ऑफर को लेकर  सबकी शिकायत को अस्वीकार कर दिया है।
ट्राई का कहना है कि जियो का हैप्पी न्यू इयर ऑफर उसके वेलकम ऑफर से अलग है।
अब इसे कोई नहीं परेशान करेगा 
2.आपने जिओ का कहा Use किया 
रिलायंस जियो के आने के बाद भारत में इंटरनेट डाटा हमेशा On ही रहने लगा ,तो आइये  जानते हैं कि आपने जियो का इस्तेमाल किसी कैटेगरी में सबसे ज्यादा किया जा रहा है?
 source:DigitBin
रिलायंस जियो के फ्री इंटरनेट को यूजर्स सबसे ज्यादा सोशल मीडिया के लिए इस्तेमाल करते हैं।
सोशल मीडिया के इस्तेमाल में करीब 467 फीसद का इजाफा हुआ है, 
जियो के फ्री इंटरनेट का दूसरा सबसे बड़ा फायदा वीडियोज को हुआ है।
 इनमें यूट्यूब ,हॉटस्टार, अमेजन प्राइम और नेटफ्लिक्स जैसी वीडियो एप्स शामिल हैं 
जियो के इंटरनेट का सबसे कम फायदा स्पोर्ट्स एप्स को हुआ है। 
3.भाइयो अब तो एप्पल भी फटने लगे 
गुड़गांव से एक iPhone 6 उपयोगकर्ता ने आरोप लगाया है उसके दो दिन पुरानी हैंडसेट विस्फोट, जबकि वह एक कॉल कर रहा था। उपयोगकर्ता, एक 30 वर्षीय आदमी है जो गुड़गांव के सेक्टर 56 में एक पब चलाता है
बता दे की इससे पहले भी कई iphone के फटने की news आ चुकी है

4.अब गाँवो में भी मिलेगा हाई स्पीड इन्टरनेट  
जी हा भारत सरकार के द्वारा चलायी जा रही BharatNet योजना के अन्तर्गत महत्वाकांक्षी भारत नेट परियोजना के लिए वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा। 2017-18 में 10,000 करोड़ रुपये तक कदम रखा जा रहा है और उच्च गति ऑप्टिकल फाइबर पर ब्रॉडबैंड कम टैरिफ में आकर्षण के केंद्र और डिजिटल सेवाओं के उपयोग के साथ 1.5 लाख से अधिक ग्राम पंचायतों में उपलब्ध हो जाएगा, 
उन्होंने आगे कहा, 'वित्त वर्ष 2017-18 के अंत तक ऑप्टिकल फाइबर से हाई स्पीड ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी 1,50,000 ग्राम पंचायतों में उपलब्ध होगी, जिसके साथ वाईफाई हॉट स्पॉट भी होगा. इसके तहत दी जानेवाली डिजिटल सेवाओं की दरें कम रखी जाएंगी.
BharatNet के तहत ब्रॉडबैंड सेवाओं सभी घरों के लिए और सभी के लिए मांग की क्षमता पर 20 एमबीपीएस तक 2 एमबीपीएस की स्पीड 'के साथ और अधिक आर्थिक रूप से उन्नत राज्यों में गरीब राज्यों में नीचे 150 रुपये की कीमतों में और चारों ओर 250 रुपये प्रति माह कीमतों पर उपलब्ध होगा  डिजिटल भारत की एहसास कराने के लिए। 
5.अब मोबाइल के लिए आपको जेबे करनी पड़ेगी ढीली
source:stofiy
वित्त मंत्री अरुण जेटली ने संसद में बजट पेश करते हुए कहा।
मोबाइल phone और tablets के स्थानीय विनिर्माण को बढ़ावा देने के लिए शनिवार को सरकार ने इन इलेक्ट्रॉनिक वस्तुओं के घरेलू उत्पादकों के लिए  वृद्धि हुई।
उत्पाद शुल्क संरचना सेलुलर फोन सहित मोबाइल फोन हैंडसेट, के लिए, सेनवैट क्रेडिट के साथ 12.5 फीसदी सेनवैट क्रेडिट के बिना 1 फीसदी करने के लिए परिवर्तित किया जा रहा है 
6.Paytm को मिला 218 करोड़ का कैपिटल
जी हा आपको पता होगा की paytm bank खुलने वाला था जिसके लिए उनके shair holder ने paytm को अपना bank खोलने के लिये 218 करोड़ का कैपिटल दे

पेटीएम भुगतान बैंक लिमिटेड, जो कि भारतीय रिजर्व बैंक से अंतिम मंजूरी के लिए पिछले महीने चलाने के लिए और देश में भुगतान बैंक संचालित करने के लिए मिला है, इसके प्रमोटर और संस्थापक विजय शेखर शर्मा ने दो अन्य संस्थाओं के अलावा से रुपये 218 करोड़ रुपये के नए निवेश प्राप्त हुआ है - वन 97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड और वन 97 कम्युनिकेशंस इंडिया लिमिटेड शर्मा ने भी इन दोनों कंपनियों के प्रमोटर और पेटीएम भुगतान बैंक में लगभग 51 फीसदी हिस्सेदारी। वन 97 कम्युनिकेशंस 49 फीसदी हिस्सेदारी रखती है।
7.अब selfi को बनाये अपना paasword
Sony mobile और फ्यूचरपोइजोंन र्के अनुसार आने वाले दिनों में  सेल्फी रोज की जरूरतों में,बैंकिंग,ऑनलाइन शॉपिंग,और डॉक्टर से अपॉइंटमेंट लेने में काम आएगा
आने वाले दिनों में सेल्फी ऑनलाइन बैंकिंग में सिक्योरिटी पासवर्ड की तरह use कर सकेंगे 


Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !