दिमाग,भेज़ा, खोपड़ी, ब्रेन क्या-क्या हम नाम देते है दोस्तों जैसा की आप लोग जानते ही है की हमारे शरीर का सबसे जरूरी हिस्सा है हमारा दिमाग, जिसके बिना हमारा शरीर बेजान है ,अपने रोजर्मरा के काम करना भी मुश्किल है ,ये बात जो हम पढ़ रहे है ,समझ रहे है ये भी हम अपने दिमाग वजह से ही कर रहे है ।
तो आइये दोस्तों हम दिमाग का फ्राई करते है इसके अंदर देखने की कोशिश करते है
इसके कुछ अनसुलझे रहष्य को जानते है,तो आइये शुरू करते है ।

) परन्तु यह कुलऑक्सीजन का 20% खपत करता है और खून का भी 20% उपयोग करता हैं,यह सॉफ्ट होता है, जिसे आप चाकू को आसानी से काटा जा सकता है ।
दिमाग का आकार और वजन दिमागी शक्ती पर
कोई प्रभाव नही डालता . Albert Einstein के दिमाग का वजन 1230 ग्राम था जो कि सामान्य
मनुष्य से कहीं कम था.
2. हमारा दिमाग 75% से ज्यादा पानी से बना होता है.दिमाग का 40 % हिस्से का रंग ग्रे है ,और बाकि के 60 % हिस्से का रंग सफेद होता है,ग्रे भाग में न्युरॉन होते है
जो संचार का काम करता हैं.

4 .दिमाग में 1,00,000 मील लंम्बी रक्त वाहिकाएँहोती हैं,
सभी दिमागी कोशिकाएं एक जैसी नही होती.
दिमाग में न्यूरोन्स के तक़रीबन 10000 प्रकार होते है.
एक गर्भवती महिला के दिमाग के न्युरॉनज़
की गिणती 2,50,000 न्युरॅान प्रति मिनट के
हिसाब से बढ़ती है.
5 .जब आप जाग रहे होते है तब
आपका दिमाग 10 से23 वाट तक की बिजली उर्जा छोड़ता है ,जो कि एक बिजली के बल्ब को भी चला सकती है.

6 .आपका दिमाग 5 साल की उम्र तक 95% बढ़ता है,
और 18 तक पहुँचते-पहुँचते 100% विकसित
हो जाता है ओर उसके बाद बढ़ना रूक जाता है
40 साल की age के बाद हमारा brain धीरे धीरे सुकड़ने लगता है।

8 .दिमाग 268 मील प्रति घंटे की रफ़्तार से जानकारियो का आदान-प्रदान करता है.
ये रफ़्तार फार्मूला वन रेस कार की टॉप स्पीड 240 mph से भी ज्यादा है.

10.अकसर कहा जाता है की इंसान अपने दिमाग का
सिर्फ 10% हिस्सा इस्तेमाल करता है लेकिन यह बात सच नहीं है। हम अपने दिमाग का पूरा इस्तेमाल करते है For know click here:
11. Brain (दिमाग) और mind (मन) दो अलग अलग चीजे है। mind body के किस भाग मे है इसका पता विज्ञान अभी तक नहीं लगा पाया है।
12.अगर हमारे दिमाग को 5 मिनट से ज्यादा समय तक oxygen न मिले या 10 सेकंड के लिये ब्लड सर्कुलेशन रुक जाये तो brain permanently damage हो सकता है।
13.चॉक्लेट की smell हमारे दिमाग मे theta waves पैदा करती है जिसके कारण
हमे relaxation feel होती है।
14.इंसान के emotions दिमाग का amygdala नामक भाग control करता है।
अगर दिमाग से amygdala निकाल दिया जाए तो इंसान का किसी भी चीज से हमेशा के लिए डर खत्म हो जाएगा।
15.हमारा दिमाग सोते समय सबसे ज्यादा active होता है अलग अलग लोगों के दिमाग की shape भी अलग-अलग होती है।
तो आपको ये कैसी प्लीज comment करके बताये अगर आपके पास भी कोई नॉलेज हो तो
और हा like &share जरूर करे आप का दिमाग तो काम कर है न........