Software To Hardware (Computer Funny Poem)

Manish Kumar
0
फेसबुक सा फेस है ,तेरी गूगल सी आँखे 
एंटर करके सर्च`करू,तो बस तुमको ही ताके 


सुराही दार गर्दन तेरी, लगती है जीमेल 
 अपने दिल के इंटरनेट पर पढ़ मेरा ईमेल

मैंने अपने प्यार का फॉर्म किया है अपलोड

अपने दिल की वेबसाइट पर करले मुझको लॉगिन 

तेरे दिल के हार्डडिस्क में कोई और न आये 

करे कोई कोशिश तो password  इनवेल्ड बताये 

अपने मन की memory  में सेव तुझे रखूँगा 

तेरी यादो की pendrive को दिल के पास रखूँगा 


तेरे रूप के मॉनिटर को बुझने कभी न दूंगा 
बन मै  तेरा यूपीएस तुझे निर्बाधित power दूंगा 

भेज रहा हु तुम्हे निमंत्रण फेसबुक पे आने 

जहा मौका मिलता है लड़की  पटाने का

फेसबुक की ऑनलाइन पे बत्ती हरी जलाएंगे 

फेसबुक जो हुआ फ़ैल तो whatapp की ओर हाथ बढ़ाएंगे 

एक दूजे के दिल का  डेटा आपस में शेयर करेंगे 

फिर हम दोनों दूर डाल के पंछी एक हो जायेंगे 



कीबोर्ड और अंगुलियो जैसा होगा हमारा प्यार 
बिन तेरे मै बिना मेरे तू सब बेकार 

विंडो से देखेंगे इस दुनिया के खेल 

आइकॉन के डिब्बों में होगी यादो की लम्बी रेल 

फिर हम आजाद पंछी शादी के cpu में बंध जायेंगे 

इस दुनिया से  डिजिटल की धरती पर घर बनाएंगे 

फिर हम दोनों प्रेमी नजदीक से नजदीक आते जायेंगे 

जुड़े थे अब तक सॉफ्टवेयर अब हार्डवेयर भी जुड़ जायेंगे 

तेरे मन के मदरबोर्ड पर जब हम दोनों के बिट टकराएंगे 

तो फिर बिट से बाइट फिर मेगाबाइट बन जायेंगे 


ऐसे आधुनिक युग में जब हमारे बच्चे आएंगे 

तो सच कहता हु आते ही इस दुनिया में धूम मचाएंगे 

डॉक्टर और नर्स भी दांतो तले उंगली दबाएंगे 

जब बच्चे अपंना राष्ट्रीय गीत की जगह याहू याहू चिल्लायेंगे। .......... 

See in Video My #Performance 


Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !