वो प्यार ही क्या जो one sided Na Ho.(By-Abhash Jha)

Manish Kumar
4
वो प्यार ही क्या जो one sided Na Ho.
तुम्हारा दिल उसके लिए excited Na Ho
वो सिंगल है तो ठीक है वरना प्यार करने का
मज़ा ही क्या अगर वो committed Na Ho.
उसकी सारी pick save करते हो ना
अंदर ही अंदर उसकी बहुत तारीफ करते हो ना
तुम्हें शायद पता है
उससे वापस प्यार तुम्हें नहीं मिलने वाला है
फिर भी मोहब्बत करते हो ना
वह सामने से देखा तो नजरें झुका लेते हो
वो ignore तो आंखें मिलाने की कोशिश करते हो
तुम्हारे message का वो वापस reply करें ना करें
मगर उसका last seen हमेशा चेक करते हो ना

उसके आंसू किसी और के कंधे पर गिरते हैं
और कॉलर तुम्हारी भारी हो जाती है
‌वो हाथ किसी और का पकड़ती है
वह अपना WhatsApp स्टेटस
किसी और को dedicate करती है
और excitement तुम्हारी बढ़ जाती है
उसके ख्वाब में कोई और ही आता है
और नींदे तुम्हारी उड़ जाती है

जब वो मायूस हो तो रोना तुम्हे आता है ना
उसके गम की वजह को
तुम्हारा दिल जानना चाहता है ना
यह एकतरफा प्यार ही है
जिसमें पूरी शिद्दत होती है
ना सबको नसीब नहीं होता ये एहसास
मिलता उसी को है जिसकी अच्छी किस्मत होती है
तुम्हारी रूह तुम्हारा दिल अपनी तरफ से 
पूरी तरह उससे connected होता है
ये one sided love है जो ना
सबसे ज्यादा effected होता है


इसमें तुम्हारे प्यार को कोई दूसरा control नहीं करता है
एक टाइम के साथ घटता नहीं है
सिर्फ बढ़ता है और बढ़ता है

उससे मोहब्बत करते होगे तो बस
दिल से देखोगे नजरों से तो घूरा जाता है

Read Also: Shayad Wo Pyar Nahi in hindi By Yahya Bootwala
पहली नज़र में तुमने उसे पसन्द कर लिया और उसने तुम्हे और 
इस love at first sight को तुम मोहब्बत कह रहे हो
तो हो सकता हो तुम गलत हो
Please like&share..


Post a Comment

4Comments

  1. bhai es shayri ne to yaaden taza kar de ... वो प्यार ही क्या .....

    ReplyDelete
  2. this is perfect!�� Thank you for sharing.

    ReplyDelete
Post a Comment

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !