इस वैलेंटाइन वीक में रोज डे, प्रपोज डे और चॉकलेट डे के बाद आता है टेडी डे. इस दिन सभी अपने लववन्स को एक teddy gift में देते है.
खासतौर पर लड़कियों को यह बेहद पसंद होता है।
इसलिए गर्लफ्रेंड को खुश करना हो तो टेडीबीयर बेस्ट गिफ्ट हो सकता है या फिर अपना हाल-ए-दिल बयां करना हो तब भी यह बड़े काम की चीज साबित हो सकता है,
खासतौर पर लड़कियों को यह बेहद पसंद होता है।
इसलिए गर्लफ्रेंड को खुश करना हो तो टेडीबीयर बेस्ट गिफ्ट हो सकता है या फिर अपना हाल-ए-दिल बयां करना हो तब भी यह बड़े काम की चीज साबित हो सकता है,
Source: pinterest.com
तेरे मेरे बीच प्यार का फसाना भी है
मोहब्बत का इसमे खजाना भी है
सोचता हूं मांगू कोई तोफा हक़ से
और आज तो Teddy Day है मानने का हक़ भी है
गुजर जायेगा ये दिन ना आएगा फिर यार अगर करते हो आप किसी से प्यार तो कर ही दो इज़हार
Teddy Bear Day Mubarak ho.............
कुछ एहसानो के साये दिल को छू जाते है
कुछ मंजर दिल में उत्तर जाते है
बेजान गुलशन में भी फूल खिल जाते है
जब जिंदगी में आप जैसे दोस्त मिल जाते है
कुछ मंजर दिल में उत्तर जाते है
बेजान गुलशन में भी फूल खिल जाते है
जब जिंदगी में आप जैसे दोस्त मिल जाते है
आजकल हम हर टेडी को देख कर मुस्कुराते है,
कैसे बताये उन्हें…
हमें तो हर टेडी में वो ही नज़र आते हैं…!!
टेडी डे का सुहाना मौका है
फिर क्यों आप ने खुद को रोक है
है तुमको जिस से जीतनी मोहब्बत
उसको बताना का यही अनोखा मौका है