स्टूडेंट लाइफ में क्या कर सकते है .......

Manish Kumar
0
1.  जो कर्म आपको अंदर से Strong करता है वो अच्छा कर्म है वो करे 
 जो आपको अंदर से Weak करता है कमजोर  करता है वो सब बुरे काम है 

2 . अभी आपके पास बहुत कम जिम्मेदारी है ,इसलिए दुनिया घूमे
मुश्किल जगहों की यात्रा करे 

      आप उन जगहों की यात्रा करे जो आपको यह सोचने पे मजबूर करे की 
      आप क्या बनना चाहते हो 

3.  Learning पे Focus करो Earning पे नहीं, Earning हमेशा Future में है
 Learning हमेशा Present Moment पे है Learning पे Focus करना है Earning पे नहीं ।


4. पढ़ो सिर्फ उन्ही चीजो  बारे में नहीं पढ़ो जिन्हें तुम  जानते हो 
 लोगो के बारे में पढ़ो ,लोगो को पढ़ो 

5. लोगो तब ये करे जब ,वे आपको उनपर यकीन करने का कारण दे दे 
    लेकिन आप भले मत बने रहना, कुछ लोग आपकी लेने के लिए हमेशा तैयार है 

6. कुछ लोग आपकी जिंदगी को हमेशा के लिए बदल देंगे ,उन्हे खोज़ो 
आपको ऐसे अदभूत लोग चाहिए जो आपके लिए उतना करे
 जितना आप उनके लिए 

(अगर वो इंसान न मिले जिसकी आप तलाश कर रहे हैं जो आपकी ज़िन्दगी बदलेगा, तो आईने में देख लें।)

7. आप बोरिंग जगह पर दिमाग टिकाना सीखे 
       अगर Boring जगहों पर हमें Mind टिकाना आ गया तो Interesting जगह पर टिकाना तो खेल है भाई ।

8. अगर इस दुनिया में कोई भी काम है जो आप दिल से करना चाहते हो
उस काम को इस दुनिया में एक भी ऐसा इंसान है जो कर रहा है तो आप भी खेल खेल में उस काम को कर सकते हो ।


9 . कभी लेट मत होइए ,दुसरो के वक़्त की क़द्र करे 
  आपके लेट होने से  जाहिर होता है ,की आप दुसरो की और उनके वक़्त की परवाह नहीं करते 

10 . जब आप कुछ सीखते है , आप पनपते है 
हर बार पनपने सीखने ,और असफल होने के बाद आप यह पता  बेहतर हो जाते है  की सफल किस तरह होना है 

11 .सफल होने के लिए बस आपकोअपनी आदते बदलनी होगी 
जिस व्यक्ति ने अपनी आदतें बदल लीं वो कल बदल जाएगा ,
 और जिसने नहीं बदलीं  , उसके साथ कल भी वही होगा जो आज तक होता आया है (जब आपके बारे में लोग बुरा बोलना शुरू कर दे तो समझना की आप तरक्की पर है )

12 . दुनिया में हर वो आदमी सफल है जो अपने द्वारा निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त कर लेता है 

    ( कोई भी ऐसा काम जो आप अपने पूरे दिल से करना चाहते हैं और उस काम को कर ले तो वो क्या है? Success  और उस काम को ना कर पाए मरते दम तक तो वो क्या है? Failure )

13 .  जब Desire Choose करना ही है तो बड़े से बड़ा Choose करो ना, बड़े से बड़ा दुनिया का सबसे बड़ा ।


       जिसका Desire जितना बड़ा है उसकी Success उतनी ही बड़ी है ।

14. अरे मिलेगा भाई इतना मिलेगा जितना आप सपने में भी सोच नहीं सकते खिलाड़ी तो बनो अपने Field के पक्के खिलाड़ी तो बनो ।

15. कामयाब होना कोई बड़ों का खेल नहीं… ये बच्चों का खेल है…और अगर तुम मान लो कि successful होना बच्चों का खेल है तो क्या होगा… successful हो जाओगे…

Note:Copy Sandeep Maheshwari Quotes in Hindi
Best of luck, God bless you

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !