Masti Time

Manish Kumar
0

Super Hindi Jocks

1. पेशेंट: डाक्टर साहब सुबहा उठ कर साँस लेने में
तकलीफ होती है।
डाक्टर: कितने बजे उठते हो?
पेशेंट: ठीक आठ बजे।
डाक्टर: जल्दी उठा करो ...रामदेव के लोग सुबह छ:...
बजे उठकर सारी औक्सीजन खीच लेते हैं।

2.आज Olx पे ये एड देख के आँखें भर आयीं…😢
For Sale:
:
:
शादी का शेरवानी सूट.!!...
न्यू कन्डीशन.!!
सिर्फ
एक बार वो भी गलती से पहना हुआ.!!

3.एक हसीन पल की जरूरत है हमें,
बीते हुए कल की जरूरत है हमें,
सारा जहाँ रूठ गया हमसे..
जो कभी ना रूठे ऐसे दोस्त की जरूरत है हम.!



4.

प्रोफेसर : 5 के बीच में 4 लिखकर बताओ .??
चीन : मज़ाक मत करो ..
जापान : नामुमकिन
...
अमेरिकन : सवाल गलत है ..
UK : नेट पर नहीं है ..
इंडियन : इजी … F(IV)E..
इसे कहते है “जुगाड़ ”;)
5.
एक बार एक लड़की ने अपने बॉयफ्रेंड को फोन किया, फोन बॉयफ्रेंड
के भतीजे ने उठाया।
लड़की ने प्यार से कहा,"जरा अपने अंकल को फोन देना।"
बंटी ने पूछा,"मैं उन्हें आपका क्या नाम बताऊं?"
लड़की ने इतरा कर कहा, "उनसे कहो कि उनकी जानेमन का फोन है।"...
बंटी बोला,"लेकिन फोन में तो आपके नंबर के आगे आइटम नंबर 3
लिखा है।" 


6.
गिले शिकवे दिल से न लगा लेना,कभी रूठ जाऊं तो मना लेना,कल का क्या पता हम हो न हो,इसलिए जब भी मिलूं,कभी समोसा और कभी पानी पूरी खिला देना…
7.
आज मैंने मॉ से पुछा : मॉ मैं जीवन में आगे बढ़ने के लिये क्या करुं ?
मॉ ने बडे प्यार से बोला पत्थर ले और सबसे पहले ये मोबाईल फोड़ । मेरी प्यारी मॉ……
8.
बिना किसी फिल्टर के अपनी असली dp अपलोड करने का स्टंट करने वाली लड़कियों को भी एक ‪#‎भारतरत्न‬ देना चाहिए
9.
बेटा : पापा आप शराब मत पिया करो.
.
.
.
पापा : पीने दे बेटा, साथ क्या ले कर जाना है ?...
.
.
.
.
बेटा : इसी तरह पीते रहे तो छोड़कर भी क्या जाओगे ?
😝😝😝😝

10.
संता क्लास मे हंस रहा था
1 लड़की बोली स्टॅंड अप कौन हो
तुम??
.
....
.
संता :- तुम कौन हो?
.
.
.
लड़की :- मे मॉनिटर हूँ.
.
.
.
.
संता :- हा.हा.हा.हा.हा.
तेरे दिन गये पगली अब
लॅपटॉप और एलसिडी
का ज़माना है! 

😜😝😁

Source::Internet

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !